गर्लफ्रेंड के लिए रोमांटिक हिंदी शायरी | 50+ Romantic Shayari in Hindi For Girlfriend Boyfriend
Romantic Shayari in Hindi For Girlfriend Boyfriend : hallo dosto, agar aap 'Romantic Hindi Shayari' padhne ke shokeen hain toh aap hamare blog par visit kar sakte hain. Aapko yahan behtareen "Romantic Shayari in Hindi" pasand aaye toh apne dosto ke sath social media par share kare. Toh chaliye chalte hain "Romantic Shayari in Hindi For Girlfriend Boyfriend" ke behtreen collection ki traf.
गर्लफ्रेंड के लिए रोमांटिक हिंदी शायरी - 50+ Romantic Shayari in Hindi For Girlfriend Boyfriend
▶आंखें हिरनी सी, चाल नागिन सी, मोरनी जैसे हाथ है।
यह तो बता कि तुझ में इंसानों वाली कौन सी बात है।।
▶ना तुम इतनी हसीन होती, ना हम तुम पर फ़िदा होते।
ना तुम रूठते, ना हम रूठते।
ना ये दो दिल जुदा होते।।
▶वह गोरी है, उसकी जुल्फें हैं काली।
वह परी है या परियों की रानी,
उसकी हर बात है निराली,
पर क्या करूं यारों
वो लड़की किसी और ने पटा ली।।
▶काश ! बनाने वाले ने हमें किताब बनाया होता,
आप पढ़ते पढ़ते सो जाते, और हमें सीने से लगाया होता।।
▶ये पीने की आदत, या पिलाने की आदत,
पिला के मदहोश करने की आदत,
कोई उनसे रूठे भी तो कैसे रूठे,
उन्हें कहां है मनाने की आदत।।
▶यह तेरा चेहरा है या केले का छिलका,
जिसने देखा, वो दिल फिसल गया।।
▶तुमसे कितना प्यार है, दिल में उतर कर देख लो
तुमसे कितना प्यार है, दिल में उतर कर देख लो
फिर भी ना दिखे अगर, तो चश्मा लगा कर देख लो।।
▶ना कभी यह छुपाया कि प्यार कितना है,
ना कभी यह जिताया के दर्द कितना है,
बस एक हमें और उस खुदा को मालूम है,
कि आप से मुलाकात का इंतजार कितना है।।
▶आंखों में रहने वालों को याद नहीं करते,
दिल में रहने वालों की बात नहीं करते।
हमारी तो रूह में बस गए हो आप,
तभी तो हम मिलने की फरियाद नहीं करते।
▶तड़प के देखो किसी की चाहत में,
तब पता चले कि इंतजार क्या होता है।
यूं ही मिल जाए कोई बिना चाहे तो,
कैसे पता चले कि प्यार क्या होता है।।
Romantic Shayari in Hindi For Girlfriend & Boyfriend
▶खामोश रात के पहलू में सितारे नहीं होते,
इन रुखी आंखों में रंगीन नजारे नहीं होते।
हम भी न करते परवाह अगर,
आप इतने प्यारे न होते।।
▶हर बात समझाने के लिए नहीं होती,
जिंदगी हमेशा पाने के लिए नहीं होती।
याद अक्सर आती है आपकी........
पल हर पल याद जताने के लिए नहीं होती।।
▶खुशी से दिल को आबाद करना,
गम को जिंदगी से आजाद करना।
हमारी तो बस इतनी गुजारिश है,
भूल से कभी हमें भी याद करना।।
▶गमो मे हंसने वालो को रुलाया नहीं जाता,
लहरों से पानी को हटाया नहीं जाता।
बनने वाले बन जाते हैं अपने.....
किसी को कहकर अपना बनाया नहीं जाता।।
▶फिर न सिमटेगी अगर मोहब्बत बिखर जाएगी,
जिंदगी जुल्फ नहीं जो फिर से संवर जाएगी।
जो ख़ुशी से थाम लो दामन उसका,
जिंदगी रो के नहीं बस हंसकर गुजर जाएगी।।
▶इन हसीनो से कफन अच्छा है,
जो मरते दम तक साथ जाता है।
ये तो जिंदा लोगों से मुंह मोड़ लेती है,
कफन तो मुर्दों से भी लिपट कर जाता है।।
▶इस दिल में देखो तस्वीर तुम्हारी है,
इन आंखों में देखो तस्वीर तुम्हारी है।
जी रहे हैं अब तक अपनी मर्जी से,
लेकिन यह मौत अमानत तुम्हारी है।।
▶दिल की उदास मुस्कुराहटों के पीछे गम के मेले हैं,
अरे तुम क्या बताओगे कि तुम बिन हम कितने अकेले हैं।।
▶सफेद सूट पर जब लाल बिंदी लगाती हो,
तो कसम से एंबुलेंस नजर आती हो।
फर्क इतना है कि वह घायल को ले जाती है,
और तुम घायल कर जाती हो।।
▶आपका आशियाना दिल में बसा रखा है,
आपकी यादों को दिल से लगा रखा है।
पता नहीं याद आपकी ही क्यों होती है,
जबकि दोस्तों ने तो हमको औरंगजेब बना रखा है।।
Next Page>>
मित्रों ! आपको यह "Romantic Shayari in Hindi For Girlfriend Boyfriend" का कलेक्शन कैसा लगा. हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं. अगर आपको यह हिंदी शायरी का कलेक्शन पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें और हमें फेसबुक पर फॉलो करें. यदि आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं. तो हमारे Contact Us पेज और Facebook पेज पर हम से कांटेक्ट कर सकते हैं.धन्यवाद
सभी आर्टिकल देखने के लिए-यहाँ क्लिक करें
संबंधित लेख : ⬇
- गर्लफ्रेंड के लिए दर्द भरी सैड शायरी
- गुड मॉर्निंग शायरी इन हिंदी
- Love Shayari in Hindi For Girlfriend
- "मुझे इश्क पर भरोसा ना था" हिंदी प्रेम कविता
- एक लड़की मुझे मुझसे ज्यादा जानती है (हिंदी कविता)
- वैलेंटाइन डे की बेहतरीन रोमांटिक शायरी
- वैलेंटाइन डे के लिए गर्लफ्रेंड को विश करने के लिए शायरी
- एक लड़के की दिल को छू जाने वाली प्रेम कहानी
- गर्लफ्रेंड के लिए मजाकिया फनी शायरी संग्रह