50+ वेलेंटाइन डे शायरी | Valentine Day Shayari In Hindi 2019



Valentine Day Shayari

Valentine Day Shayari In Hindi (वेलेंटाइन डे शायरी 2019) : हलो दोस्तो! 2019 में वैलेंटाइन वीक के उपलक्ष पर हम आपके लिए लेकर आये हैं "Valentine Day Shayari, Hindi SMS, Quotes Hindi" में.

 साथ ही साथ हम आपके साथ शेयर करेंगे बेहतरीन Valentine Day Shayari Images जिनको आप अपने लवर्स, लाइफ पार्टनर, प्रियजनों और मित्रों के साथ WhatsApp , फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डाउनलोड और कॉपी करके शेयर कर सकती हैं और उन्हें वैलेंटाइन की Wishes दे सकते हैं. और साथ ही साथ मेरी तरफ से आप सभी पाठकों को वैलेंटाइन वीक की ढेर सारी शुभकामनाएं.



 वेलेंटाइन डे शायरी - Valentine Day Shayari in Hindi 2019

Happy Valentine's Day

▶कहता है दिल बार बार हम तुम्हारे हैं सनम,
कितने दूर कितने पास प्रेम होगा न कम।
वैलेंटाइन डे की मुबारकबाद लिखता हूं इस कार्ड में,
तेरी खुशी की कामना करेंगे हम दिन और रात में।।
Happy Valentine's Day

▶हम आपके कौन है 'सनम, बस इतना बता देना।
मैसेज पढ़ने से पहले 'जानू, थोड़ा मुस्कुरा देना।।
Happy Valentine's Day

▶तुम लाजवाब खूबसूरत, और महकते गुलाब हो।
वैलेंटाइन डे तुम्हें मुबारक हो, बस इतना सा ख्वाब है।।Happy Valentine's Day

▶गुलाब सी महकती रहे जिंदगी तुम्हारी,
यही शुभकामनाएं हैं तुम्हारे लिए हमारी।
गम के बादल हटे मिले खुशियां तुम्हें,
वैलेंटाइन डे की यही शुभकामना है हमारी।।
Happy Valentine's Day

▶मेरे ख्वाबों को जैसे कोई मुकाम मिल गया,
जिंदगी को यह सुबह और शाम मिल गया।
जगी दिल में  फिर एक चाहत की किरण,
वैलेंटाइन डे का मैसेज मिलेगा मेरे नाम से सनम।।
Happy Valentine Day

▶गमो से भरी पड़ी है अपनी जिंदगानी,
टूटे हुए अफसानों से बनी अपनी कहानी।
रख लो यह गिफ्ट तुम दिल के पास,
बस यही मेरे प्यार की अंतिम निशानी।।
Happy Valentine's Day

▶मैसेज जो भेजा है तुम्हें वैलेंटाइन का,
प्यार से भरा यह मेरे दिल का पैगाम है।
रखना जिगर में तुम इसे संभाल कर,
इसमें बंद मोहब्बत सिर्फ आपके नाम है।।
Happy Valentine's Day

▶हे जानू तू है मस्त मस्त रूप तेरा मस्ताना,
मैं प्यासा हूं प्रेम का यह दिल तेरा दीवाना।
वैलेंटाइन डे तुम्हें मुबारक हो हमारी ओर से,
तेरे पीछे पीछे चले यह नया जमाना।।
Happy Valentine's Day

▶तेरी सलामती के लिए खुदा को याद करता हूं,
तुम खुश रहो इस जमीन पर बस यही फरियाद करता हूं।
बरकरार रहे तुम्हारे लबों पर मुस्कान की लड़ियाँ,
इन्ही दुआओं के साथ मैं तुमसे प्यार करता हूँ।।
Happy Valentine's Day

Happy Valentine's Day Status in Hindi 2019

Happy Valentine's Day Shayari

▶सितारों को गिनती करना मुश्किल है,
किस्मत में जो लिखा हो उसे मिटाना मुश्किल है।
आपको मेरी जरूरत हो या ना हो,
आपकी अहमियत लफ्जों से जताना मुश्किल है।।
Happy Valentine's Day

▶फूल बनकर मुस्कुराना हम जानते हैं,
मुस्कुरा कर गम भुलाना हम जानते हैं।
मिलकर लोग खुश हुए तो क्या हुआ,
बिना मिले रिश्ते निभाना हम जानते हैं।।
Happy Valentine's Day

▶हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी,
और मिले खुशियों का जहां आपको।
अगर आप मांगे आसमान का एक तारा,
तो खुदा दे दे सारा आसमान आपको।।
Happy Valentine's Day

▶साथ रहते रहते यूं ही वक्त गुजर जाएगा,
दूर होने के बाद कौन किसे याद आएगा।
ले लो ग्रीटिंग इस वैलेंटाइन डे पर,
कल का क्या पता वक़्त कहां ले जाएगा।।
Happy Valentine's Day

▶दिल में आपकी हर बात रहेगी,
जगह छोटी है मगर आबाद रहेगी।
चाहे हम भुला दें इस जमाने को,
यह प्यारी सी दोस्ती हमेशा याद रहेगी।।
Happy Valentine's Day

▶शिकवा भी होगा हमसे शिकायत भी होगी,
पर दोस्त से गिला किया नहीं करते।
हम अच्छे नहीं बुरे ही सही,
तुम्हें वैलेंटाइन मुबारक हो,
लेकिन हम जैसा दोस्त मिला नहीं करते।।
Happy Valentine's Day

▶आपकी मुस्कान हमारी कमजोरी है,
कह न पाना हमारी मजबूरी है।
आप क्यों नहीं समझते इस खामोशी को,
क्या खामोशी को जुबा देना जरूरी है।।
Happy Valentine's Day

▶चल जा ग्रीटिंग चमकते हुए,
मेरी हसीन सजनी की बाहों में।
सदा खुश रहना यह दुआ करना तुम,
न कोई गम आए उनकी राहों में।।
Happy Valentine's Day

Happy Valentine's Day SMS in Hindi 2019

Valentine's Day Shayari in Hindi

▶न नया दीप हो नई ज्योति हो,
नया प्यार हो अपनों में।
आपकी सभी पूर्ण आशाएं हो,
जो देखा आपने अपने सपनों में।।
Happy Valentine's Day

▶ना हमें हीरो का हार चाहिए,
ना बांग्ला मोटर कार चाहिए।
वैलेंटाइन डे के अवसर पर,
बस थोड़ा सा आपका प्यार चाहिए।।
Happy Valentine's Day

▶इसे ग्रीटिंग ना समझना यह तोहफा है प्यार का,
यह तोहफा है! वैलेंटाइन डे का,
जिसमें बंद मोहब्बत है आपकी।।
Happy Valentine's Day

▶महफूज रहो सदा ग़म की परछाइयों से,
वैलेंटाइन डे मुबारक हो दिल की गहराइयों से।।
Happy Valentine's Day

▶निगाहें आपकी पहचान है,
हमारी मुस्कुराहट आपकी शान है।
अपना रखना ख्याल वैलेंटाइन डे पर,
आपकी निगाहें हमारी पहचान है।।
Happy Valentine's Day

▶तेरी दोस्ती के हम दीवाने हो गए,
तुझे अपना बनाते बनाते बेगाने हो गए।
भेज दो ग्रीटिंग वैलेंटाइन डे पर।
दोस्त ग्रीटिंग मिले हुए कई जमाने हो गए।।
Happy Valentine's Day

▶सुबह का सूरज जिस को सलाम करें,
परिंदे की आवाज जिसको आबाद करें।
सब को सदा खुश रखने वाला वह मालिक,
हर पल आपकी खुशी का ख्याल करें।।
Happy Valentine's Day

▶सपने थे अपनों के, आप हासिल हुए,
न जाने कैसे हम आपकी दोस्ती के काबिल हुए।
कर्जदार रहेंगे इस रोज डे  के हम,
जब आप हमारी जिंदगी में शामिल हुए।।
Happy Valentine's Day 

Happy Valentine's Day Quotes in Hindi 2019

Valentine Day

▶अजीब लगती है शाम कभी-कभी,
जिंदगी लगती है बेजुबान कभी-कभी।
समझ आए तो लिख देना SMS हमें,
क्यों करती है तेरी याद परेशान कभी-कभी।।
Happy Valentine's Day

▶जमाने की हर जन्नत आपके लिए होगी,
यह आसमान भी, जमीन भी आपके लिए होगी।
मुझसे कह भी नहीं पाओगे,
इससे पहले मेरे हिस्से की हर खुशी आपकी होगी।।
Happy Valentine's Day

▶तोहफा क्या यार तुम्हें में अपना प्यार दूं,
बची चंद खुशियां भी तुम पर वार दूं।
मांगी थी जो खुशियां उस खुदा से तुम्हारे लिए,
उन सभी दुआओं का मैं तुम्हें उपहार दूं।।
Happy Valentine's Day

▶एक शब्द में क्या तारीफ करूं आपकी,
आप शब्दों में कहां बन पाओगे।
बस इतना जान लो कि जब बात होगी दोस्त की,
मेरी आंखों में सिर्फ आप ही नजर आओगे।।
Happy Valentine's Day

▶हालात ए दिल कुछ इस तरह हमारा है,
याद तुम्हें दिल में सौ बार किया करते हैं।
जब ना आए कभी SMS आपका,
पुराना SMS ही पढ़ लिया करते हैं।।
Happy Valentine's Day

▶आंखों में बसी हैं आप, जरा ख्याल रखना,
किसी काम से ही सही, पर याद रखना।
हमें तो आदत है! आपको याद करने की,
अगर हिचकियां ज्यादा आए तो माफ करना।।
Happy Valentine's Day

▶शिकायत है दिल की,
हमारी क्या अब याद नहीं आती।
तुम ही भूल गए हो शायद आप हमें,
या फिर याद करते थे ये गलतफहमी थी हमारी।।
Happy Valentine's Day

▶रात को दिन, दिन को रात,
सुबह को शाम समझ बैठा हूं।
कुछ भी खोया हूं तेरे प्यार में,
मेरी जान तेरे नाम कर बैठा हूं।।
Happy Valentine's Day

Next Page >>



More Words : Valentine Day

दोस्तों! हम आशा करते हैं आपको यह "वैलेंटाइन डे शायरी" Quotes और Images पसंद आए होंगे।
अगर आपको यह 'Valentine Day Shayari Hindi' पसंद आई हो तो अपने दोस्तों किस साथ WhatsApp Facebook पर जरुर शेयर करें। यदि आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो हमारे Contect Us पेज और Facebook पेज पर हम से संपर्क कर सकते हैं. धन्यवाद

सभी आर्टिकल देखने के लिए-यहाँ क्लिक करें


संबंधित लेख :