वेलेंटाइन डे कोट्स हिंदी | Top 20 Valentine Day Quotes in Hindi 2019 With Images
Valentine Day Quotes in Hindi (वैलेंटाइन डे कोट्स हिंदी) : हेलो दोस्तों! आज हम वैलेंटाइन वीक के मौके पर आपके लिए "Valentine Day Quotes in Hindi" मैं आपके लिए लेकर आया हूं. यहां पर दिए गए कोट्स और वैलेंटाइन हिंदी शायरी को आप अपने मित्रों परिवारजनों और अपनी गर्लफ्रेंड के साथ डाउनलोड करके सोशल मीडिया जैसे कि WhatsApp, Facebook आदि पर शेयर कर सकते हैं और उन्हें वैलेंटाइन डे की बधाई दे सकते हैं. साथ ही साथ मेरी तरफ से भी आप सभी पाठक को वैलेंटाइन डे की बहुत बहुत बधाई.
Valentine Day Quotes in Hindi 2019 (वेलेंटाइन डे शायरी With Images)
मुस्कुराकर गम भुलाना हम जानते हैं।
मिलकर लोग खुश हुए तो क्या हुआ,
बिना मिले ही रिश्ते निभाना हम जानते हैं।।
Happy Valentine's Day
ए खुदा मेरे दोस्त को दुनिया का सारा प्यार देना,
वैलेंटाइन डे की मधुरम पर्व पर,
खुशियों का उसे उपहार देना।।
Happy Valentine's Day
वैलेंटाइन डे की यही दुआ है,
दोस्तों का दिल कभी उदास न रहे।
उज्जवल भविष्य आपका हो,
प्यार का एहसास है।।
Happy Valentine's Day
ग्रीटिंग तो भेजा है तुम्हें वैलेंटाइन डे का,
प्यार से भरा यह मेरे दिल का पैगाम है।
रखना जिगर में इसे संभाल कर,
इसमें बंद मोहब्बत सिर्फ आपके नाम है।।
Happy Valentine's Day
वैलेंटाइन डे पर यह दुआ है,
तुम्हें हर खुशी नसीब हो।
भले गम ही गम मुझे नसीब हो,
तुम क्यों न बन सकी मंजिल हमारी,
बस तेरी याद दिल के करीब हो।।
Happy Valentine's Day
जानू तू है मस्त-मस्त रूप तेरा मस्ताना,
मैं प्यासा हूं प्रेम का यह दिल तेरा दीवाना।
वैलेंटाइन डे तुम्हें मुबारक हो राजा जी,
कि ओर से तेरे पीछे-पीछे चलें ये पूरा जमाना।।
Happy Valentine's Day
तेरी सलामती के लिए खुदा से फरियाद करता हूं तू, खुश रहे इस जमीन पर यही फरियाद करता हूं। बरकरार रहे तुम्हारे लबों पर मुस्कान की लड़ियां,
इन्ही दुआओं के साथ मैं तुमको प्यार करता हूं।।
Happy Valentine's Day
गमो से भरी पड़ी अपनी जिंदगानी,
टूटे हुए अफसानों से बनी अपनी कहानी।
रख लो यह मेरा दिल तुम अपने दिल के पास,
बस यही मेरे प्यार की है अंतिम निशानी।।
Happy Valentine's Day
गुलाब सी महकती रहे जिंदगी तुम्हारी,
यही शुभकामना है तुम्हारे लिए हमारी।
गम के बादल हटे हैं मिले मिले खुशियां तुम्हें,
इस वैलेंटाइन डे की यही शुभकामना है हमारी।।
Happy Valentine's Day
वैलेंटाइन डे का यह तोहफा स्वीकार कीजिए,
सूरज की किरणों के साथ नमस्कार लीजिए।।
Happy Valentine's Day
Happy Valentine's Day Quotes in Hindi (वैलेंटाइन डे कोट्स)
जिंदगी को जैसे सुबह और शाम मिल गयी।
जगी दिल में फिर से इक चाहत की किरण,
वैलेंटाइन डे का ग्रीटिंग डाक से मेरे नाम मिल गया।।
Happy Valentine's Day
साथ रहते रहते यूं ही वक्त गुजर जाएगा,
दूर होने के बाद कौन किसे याद आएगा।
ले लो गुलाब हमारा इस वैलेंटाइन पर,
कल का क्या पता वक़्त कहां ले जाएगा।।
Happy Valentine's Day
जगह छोटी है मगर आबाद रहेगी।
चाहे हम भुला दें इस जमाने को,
यह प्यारी सी मुस्कान आपकी हमें हमेशा याद रहेगी।।
Valentine day Quotes with Images
शिकवा भी होगा हमसे, शिकायत भी होगी हमसे,
पर दोस्त से गिला नहीं करते।
हम अच्छे नहीं बुरे ही सही, तुम्हें वैलेंटाइन मुबारक हो
पर हम जैसे दोस्त कभी मिला नहीं करते।।
Happy Valentine's Day
प्यार की कोई गलियों में कभी गम न हो,
हमारा प्रेम कभी कम ना हो।
यह दुआ है इस वैलेंटाइन पर,
कि तुम खुश रहो तुम्हें कभी कोई गम न हो।।
Happy Valentine's Day
किस्मत में जो लिखा है उसे मिटाना मुश्किल है।सितारों को गिनती दिखाना मुश्किल है,
आपको मेरी जरूरत हो या ना हो,
आपकी अहमियत लफ्जों में जताना मुश्किल है।।
बेवजह किसी को सताया नहीं करते,
हद से ज्यादा किसी को तड़पाया नहीं करते।
जिसकी सांस चलती है आपके लफ्जों से,
उन्हें अपनी आवाज के लिए तरसाया नहीं करते।।
Happy Valentine's Day
आपकी मुस्कान हमारी कमजोरी है,
कह ना पाना हमारी मजबूरी है।
आप क्यों नहीं समझते इस खामोशी को,
क्या खामोशी को हटाकर जवाब देना जरूरी है।।
Happy Valentine's Day
न जाने मोहब्बत में क्यों है जरूरी।
वह कुछ हसरतें जो कभी न हो पूरी।।हद से ज्यादा किसी को तड़पाया नहीं करते।
जिसकी सांस चलती है आपके लफ्जों से,
उन्हें अपनी आवाज के लिए तरसाया नहीं करते।।
Happy Valentine's Day
आपकी मुस्कान हमारी कमजोरी है,
कह ना पाना हमारी मजबूरी है।
आप क्यों नहीं समझते इस खामोशी को,
क्या खामोशी को हटाकर जवाब देना जरूरी है।।
Happy Valentine's Day
न जाने मोहब्बत में क्यों है जरूरी।
Happy Valentine's Day
दोस्तों! यह थे आपके लिए "Valentine Day Quotes in Hindi with Images". अगर यह कोट्स आपको अच्छी लगी हो तो सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें. साथ ही साथ आप हमारे ब्लॉक को लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए सब्सक्राइब कर सकते हैं. यदि आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो हमारे Contect Us पेज और Facebook पेज पर हम से संपर्क कर सकते हैं. धन्यवाद
सभी आर्टिकल देखने के लिए-यहाँ क्लिक करें
संबंधित लेख :
- रोमांटिक हिंदी शायरी का बेहतरीन कलेक्शन
- Valentine's Day HD Wallpaper 2019
- Valentine day-2019 Whatsapp Quotes
- वैलेंटाइन डे क्यों और कब से मनाया जाता है?
- गर्लफ्रेंड के लिए दर्द भरी सैड शायरी
- गर्लफ्रेंड के लिए मजाकिया फनी शायरी संग्रह
- Love Shayari in Hindi For Girlfriend
- लैला मजनू की रुला देने वाली सच्ची प्रेम कहानी