वैलेंटाइन डे क्या है जानिए पूरा इतिहास | History of Valentine Day in Hindi
History of Valentine Day in Hindi (वेलेंटाइन डे का इतिहास) : प्यार करने वाले लोगों के लिए वैलेंटाइन डे बेहद खास होता है. यह 14 फरवरी को मनाया जाता है. इस दिन सभी Lover एक दूसरे को गुलाब देकर वैलेंटाइन डे Wish करते हैं. लेकिन क्या आपको "वेलेंटाइन डे का इतिहास" पता है. अगर आपको नहीं पता कि वैलेंटाइन डे क्या है और वैलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता है, इसकी शुरुआत कैसे हुई तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़िए. यहां मैं आपको "Valentine Day History" के बारे में बताने वाला हूं.
वैलेंटाइन डे क्या है जानिए पूरा इतिहास - History of Valentine Day in Hindi
राजा क्लॉडियस की एक धारणा यह भी थी कि शादी और प्यार करने से मनुष्य कमजोर हो जाता है और बुद्धिमान नहीं रहता है. इसी सनक के चलते राजा ने अपने राज्य में सैनिकों को शादी ना करने की सख्त हिदायत दी.
लेकिन क्लॉडियस के राज्य में एक वैलेंटाइन नामक संत थे, जो राजा के इस फैसले के विरुद्ध थे. वैलेंटाइन संत ने राजा की प्रजा के बीच शादी और प्रेम करने के संदेशों का प्रचार प्रसार किया. और कई सैनिकों की शादी भी करवाई.
जब यह बात राजा क्लॉडियस को पता चली तो उसने संत को फांसी देने का आदेश दिया. और अतः 14 फरवरी को संत वैलेंटाइन को फांसी दे दी गई और तभी से लोग 14 फरवरी को प्यार का दिन यानी कि वैलेंटाइन डे के रूप में मनाने लगे. 14 फरवरी को पश्चिमी देशों में ज्यादा महत्वता दी जाती है.
दोस्तो! आपकी क्या राय है, वैलेंटाइन डे के बारे में हमें कमेंट में जरूर बताएं. और मैं आशा करता हूं कि आप को पता चल गया होगा कि 'वैलेंटाइन डे क्या है और वैलेंटाइन डे का इतिहास' कहां से शुरू हुआ. अगर आपको "Valentine Day History" पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करें. यदि आप हमसे बात करना चाहते हैं तो हमारे Contect Us पेज और Facebook पेज पर हम से संपर्क कर सकते हैं. धन्यवाद
सभी आर्टिकल देखने के लिए-यहाँ क्लिक करें
संबंधित लेख :
- वैलेंटाइन डे कोट्स और Images
- Valentine's Day HD Images & Wallpaper
- वैलेंटाइन डे की प्यार भरी शायरी
- वैलेंटाइन डे स्पेशल दिल को छू जाने वाली शायरी
- गर्लफ्रेंड के लिए दर्द भरी सैड शायरी
- गर्लफ्रेंड के लिए मजाकिया फनी शायरी संग्रह
- वैलेंटाइन डे विश करने के लिए स्पेशल शायरी
- रोमांटिक हिंदी शायरी का बेहतरीन कलेक्शन
- होली क्यों मनाई जाती है? जानिए पूरा इतिहास और पौराणिक कहानी.